नई टिहरी जिलाधिकारी के दिए गए निर्देशों के क्रम में आज पालिका क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी के दिन पालिका नहीं सभी बाजार गब्बर सिंह चौक ऋषिकेश चौक मसूरी चौक ब्लॉक रोड गोल्डी रोड क्रांतिवीर रोड कॉलेज रोड ताला चंबा बादशाहीथौल बाजार में 2 टीमों के द्वारा सैनिटाइजेशन किया गया और साथ-साथ या प्रचार भी किया जाता रहा कि मांस पहन कर रखें और सेनिटेशन के समय अपने सट्टा प्रत्येक दशा में बंद रखें और बच्चों को सैनिटाइजेशन के समय बाहर ना आने दे सैनिटाइजेशन का कार्य नगर पालिका के सफाई निरीक्षक राजवीर पवार रेड कलर कृष्णा प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में किया गया मॉनिटरिंग पालिका अध्यक्ष एवं अधिकारी एसपी जोशी द्वारा की गई द्वारा नगर पालिका परिषद के इस कार्य की लगातार की जा रही है पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह कार्य प्रत्येक साप्ताहिक बंदी के दिन जारी रहेगा।
सैनिटाइजेशन के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष दरमियान सिंह सजवान महामंत्री शीशपाल सिंह ताड़ियाल सुरवीर चंद रमोला पालिका के कर्मचारी साथ रहे इसके अलावा टीमों में पर्यावरण पर्यवेक्षक पवन सेमवाल ओमप्रकाश तिवारी अनुज सुरेश पवार पंकज बरौनी पंकज नेगी दिनेश तिवारी हरीश भट्ट शरद पंडित परम मित्र विकास राहुल दीपक विजयपाल आदि शामिल हुए।