कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण

नई टिहरी आज टेहरी विधायक धन सिंह नेगी ने नगर पालिका परिषद टीवी के सभी वार्ड सभासदों व्यापार मंडल बार काउंसिल नई टिहरी गायत्री परिवार को स्प्रे मशीन एवं 200 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का वितरण किया। विधायक ने कहा कि शहर को सैनिटाइज करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों की सहारा ना कि उन्होंने कहा मेरा लक्ष्य टेहरी विधानसभा को कोरोनावायरस है उन्होंने कहा कि मुझको आप सभी का सहयोग चाहिए जिसके लिए मैं धन्यवाद करता हूं