नई टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आज सुरसिंगधार स्थित नर्सिंग कॉलेज पहुंचकर करोना पॉजिटिव व्यक्तियों के लिए बनाए गए आइसोलेसन वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि नर्सिंग कॉलेज के समस्त कक्षाओं को कल शाम तक खाली करवा दिया जाए ताकि उसमें क्षमता के अनुसार 250 आइसोलेशन बेड तैयार किए जा सके उन्होंने बताया कि नरसिंह कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख में आसानी हो सकेगी। जिलाधिकारी ने कोरोना के सक्रिय मरीजों एवं संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा छोड़े गए अवशेष भोजन एवं भोजन पात्रों को प्रॉपर तरीके से निस्तारित करने के निर्देश भी मौके पर संबंधित अधिकारियों को दिए। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही से संक्रमण फैल सकता है इसलिए बायो वेस्ट को प्रॉपर तरीके से डिस्पोजल करने में सावधानी बरतना जरूरी है। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना पॉजिटिव पेशेंट का ट्रीटमेंट तथा उपचार प्रोटोकॉल के तहत समय अंतराल को ध्यान रखते हुए किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही कतई क्षम्य नही होगी वही नर्सिंग कॉलेज में साफ-सफाई सैनिटाइजेशन के उचित प्रबंधन के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर टिहरी के अलावा अन्य धारी अधिकारी भी मौजूद चाहिए
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी